एंड्रायड कोड्स

दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रायड है। कंपनी कई तरह के बैकडोर का भी निर्माण करती है जिससे सीधा सिस्टम में दाखिल हुआ जा सके। वैसे तो डेवलपर्स के जरिए इन्हें ब्लॉक कर दिया जाता हैं ताकि यूजर्स सिस्टम में छेड़छाड़ न कर पाएं। इन्हें सीक्रेट कोड कहा जाता है। इन कोड्स के जरिए सेटिंग्स में बदलाव किया जा सकता है। चलिए आपको इन कोड्स के बारे में बताते हैं।

*#*#7780#*#*

इसके जरिए फैक्ट्री रिस्टोर, एप्स और डाटा को क्लियर करना, गूगल अकाउंट सेटिंग को रिमूव किए जाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

पढ़े, अपनी पहचान बताए बिना ऐसे करें इंटरनेट पर गुमनाम ब्राउजिंग

*2767*3855#

इसके जरिए फोन में फर्मवेयर दोबारा इंस्टॉल किया जा सकता है। यही नहीं, फैक्ट्री फॉर्मेट की जा सकती है, फोन की फाइल्स को डिलीट किया जा सकता है।

*#*#4636#*#*

इसके जरिए यूजर्स को फोन की नॉर्मल जानकारी मिल सकती है।

*#*#34971539#*#*

इसके जरिए फोन कैमरा की जानकारी मिल सकती है।

*#0228#

इससे एंटर करने से यूजर फोन बैटरी का स्टेटस जान सकते हैं।

*#*#273283*255*663282*#*#*

इसको एंटर करने से फोन की सारी मीडिया फाइल्स का बैकअप लिया जा सकता है।

Tags: # Android ,  # telephone ,  # Android secret codes ,  # tech news ,  # hindi tech information ,

Tarun Aggarwal

Will ad

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने