लॉन्च हुआ 9000 रुपये में Redmi Xiaomi का 3X | TECH GADGET POST

x1 हाल ही में रेडमी 3S लॉन्च करने के बाद शाओमी ने अपना नया फ्लैगशिप रेडमी 3X चीन में लॉन्च कर दिया है. इस फोन की कीमत 899 युआन (लगभग 9000 रुपये ) रखी गई है.



 x2 कंपनी का नया स्मार्टफोन रेडमी 3X बस एक ही वैरिएंट 2 जीबी रैम और thirty two जीबी इंटरनल मैमोरी के साथ आएगा. वहीं रेडमी 3S को दो रैम वैरिएंट में लॉन्च किय गया था. फोन के ज्यादातर फीचर्स रेडमी 3s जैसे ही हैं.

 x3 रेडमी 3X में five इंच एचडी आईपीएस डिस्प्ले है जिसकी रिजॉल्यूशन 720×1280 पिक्सल है. फोन में 1.1GHz ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर है साथ ही 2 जीबी रैम और इंटरनल स्टोरेज thirty two जीबी है.


 x4 जिसे बढ़ा कर 128 जीबी तक किया जा सकता है. रेडमी 3s डुअल-सिम हैंडसेट है जो (माइक्रो+नैनो) हाइब्रिड सिम स्लॉट के साथ आता है.



 x5 फोन को रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. स्मार्टफोन के कैमरे की बात करें तो इसमें thirteen मेगापिक्सल का रियर कैमरा और फ्रंट कैमरा five मेगापिक्सल का है. जिसमें अपर्चर एफ/2.0, एचडीआर मोड, 1080 पिक्सल वीडियो रिकॉर्डिंग और एलईडी फ्लैश दिए गए हैं.



 x6 कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में 4G, GPRS/edge, ब्लूटूथ, , ब्लूटूथ, ग्लोनास, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन और माइक्रो-यूएसबी जैसे फीचर मौजूद हैं. पावर के लिए 4100mAh की बैटरी दी गई है.
Xiamo redmi | Tech Gadget Post
Xiaomi Redmi

Tarun Aggarwal

Will ad

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने