4GB वाला ZTE Z11 मैक्स होगा लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन

चाइनीज हैडेसट
कंपनी ZTE ने अपने स्मार्टफोन
नुबिया Z11 मैक्स को
लॉन्च करेगी. कंपनी ने चाइनीज
सोशल साइट वीबो के जरिए इस
लॉन्च की जानकारी दी है. इस
इवेंट पर फुटबॉलर क्रिस्टियानो
रोनॉल्डो भी मौजूद होंगे.
इससे पहले नुबिया Z11 मैक्स की
टीना सर्टिफिकेशन के दैरान
कुछ स्पेसफिकेशन सामने आए थे.




उम्मीद है कि इस फोन में
स्नैपड्रैगन 652 , 4GB रैम, 64
जीबी की इंटरनल मैमोरी, 16
मेगापिक्सल कैमरा और 8
मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग
कैमरा होगा. इस फोन में फिंगर
प्रिंट सेंसर भी हो सकता है.
साथ ही 4000mAhकी बैटरी
होगी. पिछले महीने लॉन्च हुआ
Z11 मिनी की कीमत 14,999
युआन लगभग 15000 रुपये थी.
ज़ेडटीई नूबिया ज़ेड11 मिनी में
( 1080 x1920पिक्सल)
रिजॉल्यूशन वाला 5 इंच का फुल
एचडी एलसीडी कैपेसिटिव
टचस्क्रीन है. स्क्रीन प्रोटेक्शन
के लिए 2.5डी आर्क गोरिल्ला
ग्लास 3 दिया गया है.
स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर
क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 617
(एमएसएम8952) प्रोसेसर के साथ
आता है. ग्राफिक्स के लिए
एड्रेनो 405 जीपीयू है. फोन में 3
जीबी रैम है. 16 जीबी इनबिल्ट
स्टोरेज वाले इस फोन की
स्टोरेज को माइक्रोएसडी
कार्ड के जरिए 200जीबी तक
बढ़ाया जा सकता है.

Tarun Aggarwal

Will ad

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने